जबलपुर सहित सम्पूर्ण देश के वरिष्ठ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के चिकित्सक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की..
28 जनवरी । नई दिल्ली, देश भर से आये हुए समस्त वरिष्ठकेके ई. एच. चिकित्सकों के समूह ने कल 28 जनवरी 21 बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्वनी चौबे जी से मुलाकात की, मुख्य विषय था भारत सरकार द्वारा गठित आई डी सी कमेटी के द्वारा जल्द से जल्द ई एच चिकित्सा पद्धति को मान्यता संबंधी रिपोर्ट मंत्रालय को सौपने का, ताकि भारत के 5 लाख चिकित्सक और उनसे जुड़े उनके परिवार के लगभग 25 लाख चिकित्सक सम्मान के साथ इस पद्दति से प्रैक्टिस कर सकें, साथ ही समान्तर रूप से इसकी रिसर्च का काम बिना देरी से होता रहे।
संपूर्ण भारत से आये प्रमुख चिकित्सकों में डॉ पी एस पांडेय, मुम्बई, डॉ के पी सिन्हा, डॉ रितेश श्रीवास्तव पंजाब, डॉ वी कुमार, नई दिल्ली, डॉ चौहान उत्तराखंड, डॉ के के पाठक जबलपुर म.प्र. ने प्रमुखता से अपनी बात रखी।