logo

🌹सालासर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ🌹

सालासर बालाजी राजस्थान।।श्रीरघुनाथ गोशाला, श्री गौरी शंकर आश्रम, बड़ी तिड़ोकी मार्ग, सीकर बाईपास, सालासर राजस्थान में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दिव्य श्रीमद् भागवत कथा, शतचंडी महायज्ञ, दैनिक द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक तथा सायंकालीन भजन संध्या का आयोजन गायत्री एवं शिवोपासक वेदांताचार्य स्वामी श्री सिद्धेश्वरानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित हो रहा है।
आश्रम प्रवक्ता भवानीशंकर ने कहा कि वृंदावन से पधारे भागवत भूषण, मानस राजहंस बाल व्यास डॉ. मनोज मोहन शास्त्री पुराणाचार्य जी महाराज के व्यासत्व में भागवत कथा आयोजित होगी, कथा का समय दोपहर 2:00 से 5:30 बजे तक रहेगा, शतचण्डी महायज्ञ 3 से 12 अक्टूबर तक प्रातः दैनिक प्रातः 7:00 से मध्याह्न 1:00 बजे तक होगा। अनुष्ठान अवधि में सवालाख श्रीहनुमान चालीसा के पाठ भी होंगे।
इस कार्यक्रम में अनेकों वैदिक महानुभाव के साथ अनेक विधाओं के अन्य कलाकार भी आमंत्रित किए गए हैं स्थानीय जनता में आयोजन के प्रति अच्छा उत्साह देखा जा रहा है।
संस्थान आश्रम के प्रवक्ता, ट्रस्टीगण एवं आयोजकों ने भक्तजनों से आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने इस पावन यज्ञ में सम्मिलित होने की भी अपील की है।

19
3456 views