शशि नगर नौजवान की और से श्री बालाजी महाराज जी का झंडा चढ़या गया।
शशि नगर नौजवान सभा की और से बालाजी की चोंकी का अजोजन 11-10-2024 के उपलक्ष मे पहले नवरात्र को बालाजी महाराज झंडा का चढ़या गया lसेवादारअश्वनी बावा, पर्दीप चढ़ा, पावन मनी, श्याम वर्मा, राधे श्याम,कमलजीत पाठक, कली बावा, रजत, एकलव्य, रोहित, अमित, चंदन, गौरव,शिव, करण, वासु,रूपेश, हनी, गौतम,पिंकू, पुनीत और अन्य सेवादार शामिल थे।