logo

देने आए यह संदेश हरा भरा हो अपना देश जैसे नारों के साथ शुरू हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव

अमौली फतेहपुर
अमौली,शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा पूजा कमेटी अमौली द्वारा आयोजित नवदश दुर्गापूजा एवं माँ भगवती का भव्य श्रंगार कार्यक्रम में प्रथम दिन भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भगवान गणेश ,माँ सरस्वती,भैरव बाबा,भगवान बजरंगबली मिशन शक्ति समर्पित शक्तिरथ तथा भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के भविष्य की भावी पीढ़ी को प्रतिकूल मानसूनी परिस्थितियों से बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम जन जागरूकता रथ के साथ माँ भगवती के सुन्दर रथ निकले तो आम जनमानस मंत्रमुग्ध हो गया। सारे रथ हाथ से खींचने वाले रथों से यह यात्रा अलग ही महत्व रखती है।संस्था के संरक्षक बी.डी.सिंह ने प्रथम पूजन किया तो पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह ने माँ भगवती के रथ को स्वयं खींच कर यात्रा का शुभारम्भ किया।इसके पहले पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक जहानाबाद का समिति के पदाधिकारियों ने जमकर स्वागत किया।उपस्थित आमजनमानस को सम्बोधित करते हुए विधायक जहानाबाद ने कहा कि धर्म लोंगों को आत्मबल देता है जो अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है और इससे लोगों में सद्भाव आता है इसलिए हमें ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा अवश्य बनना चाहिए। विधायक ने अच्छे कार्यक्रम की परिकल्पना के लिए महामंत्री उमेश त्रिवेदी एवं समिति का विशेष आभार प्रदर्शन किया।इसके बाद डीजे बैन्ड तथा भाँगड़ा ढोलों की थाप और माँ के जयकारों के साथ चिलचिलाती धूप के बावजूद अपार भीड़ के साथ यह रथयात्रा दुर्गापूजा प्रांगण से पुरानी बाजार,पटेल नगर होती हुई जहानाबाद रोड,बसस्टाप,मंडी समिति के साथ अमौली के हर नुक्कड़ से गुजरी।एक दो तीन चार,मैया जी की जय जयकार।हम भक्तों की सुनो पुकार,मैया जी की जय जयकार।के साथ जोश से भरे भक्तों ने धूप की कोई परवाह न की। यात्रा के बस स्टॉप पहुंचने पर ग्राम प्रधान शिव कुमारी सोनकर ने फल वितरण की व्यवस्था एवं मो अयूब खान ,दीपू प्रजापति,जूली सोनकर, काशी विश्वनाथ ट्रेडर्स, कुलदीप सचान,सोनू पटेल सहितलगभग दो दर्जन से भी ज्यादा क्षेत्र वासियों ने यात्रा में शरबत,फल, हलुआ मिश्री एवं शीतल जल का प्रसाद वितरण किया। रथ यात्रा में खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिवहरे ने रथ खींचकर मां के श्री चरणों में हाजिरी लगाई। भव्य रथ यात्रा का जगह जगह पर अभिनंदन किया गया।भव्य रथ यात्रा के साथ माननीय मुख्यमंत्री की नारीशक्ति को समर्पित मुहिम मिशन शक्ति के तहत वीरांगना झांसी की रानी का शक्तिरथ एवं माननीय प्रधानमंत्री जी की मुहिम एक पेड़ अपनी मां के नाम को समर्पित जागरूकता राज रथ के द्वारा राष्ट्र वंदना की झांकियां भी निकाली गई,उनके साथ चल रही बालक सैनिकों की फौज एवं महोबा से आए बुंदेलखंडी कलाकारों की टीम ने अपने प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र को रोमांचित कर दिया।जगह जगह पर कस्बावासियों ने शरबत ,शीतल जल तथा कोल्ड ड्रिंक ,तथा फल वितरण के स्टाल लगाकर यात्रा का स्वागत किया।यात्रा के पुन:प्रांगण पहुँचने पर वैदिक मंत्रोंच्चार के मंदिर में मूर्तिस्थापना कराई।संस्था के मंत्री और यात्रा संचालक शिक्षक उमेश त्रिवेदी ने उपस्थित आमजनमानस तथा अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने शक्ति रथ, एक पेड़ अपनी मां के नाम जागरूक रथ का निकलना मां भारती के चरणों में मां दुर्गा पूजा कमेटी अमौली का वंदन बताया।कार्यक्रम में मुख्यरूपसे अवधेश तिवारी,सुरेंद्र तिवारी,बृजेंद्र तिवारी,रवि ओमर,प्रकाश चंद्र बन्टू सोनकर, प्रांजल पांडेय, ई.आशीष वर्मा, मुकेश ओमर,बी.डी.सिंह,राजाराम,अखिलेशओमर, आर्यकुमार पांडेय,कुलदीप तिवारी,अरुण कुमार मिश्रा,सतीश वर्मा, रीसू ओमर,दीपक ओमर, रजत प्रताप सिंह, हिमांशु ओमर,शुभम कुमार पांडेय,शिखा ओमर,शुभा मिश्रा,आरती त्रिवेदी,रानी पांडेय,ज्योति तिवारी,आद्या त्रिवेदी,शिवा गुप्ता, रिभु मिश्रा, ऋषभ ओमर,सौम्य ओमर,यश ओमर के साथ हजारों भक्त उपस्थित रहे।

5
496 views