logo

चुनाव प्रचार के दौरान जजपा प्रत्याशी रमेश खटक । प्रदेश का विकास करा सकेते हैं दुष्यंत चौटाला : रमेश खटक




खरखौदा ( राहुल राघव ) : हरियाणा प्रदेश के पूर्व उपमुंख्यमंत्री एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है, जो आज तक किसी भी नेता ने नहीं किया। जन संपर्क अभियान के दौरान खरखौदा से जजपा प्रत्याशी रमेश खटक ने कहा कि दुष्यंत चौटाला दूरदर्शिता के धनी है, जिन्होंने महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण दिलाया, जिसका परिणाम ये हुआ कि आज प्रदेश के हर दूसरे गांव में महिला सरपंच बनी हुआ है। यहीं नही राशन डिपो होल्डरों के लाईसेंस 33 फीसदी महिलाओं को देने का काम किया है। ताकि महिलाऐं आगे बड़े। आने वाले समय में जैसे ही उन्हें प्रदेश में सीएम बनने का मौका मिलेगा हरियाणा प्रदेश में चौतरफा विकास होगा। जो नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में मलाई खाने के चक्कर में गए हैं, उन्हें किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिलेगी। आने वाला भविष्य जजपा पार्टी का है, प्रदेश की जनता धोखेबाजों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि खरखौदा के जिन गांवों में वे जा रहे हैं, वहां पर उन्हें खूब सम्मान मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान हलका अध्यक्ष देवेंद्र दहिया, रोहतास दहिया उर्फ नेताजी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर देवेंद्र दहिया व रोहतास नेताजी ने भी जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया।

11
3003 views