logo

Agra News: अहिंसा दिवस पर बेचा मीट... लगाया गया दो लाख का जुर्माना, कार्रवाई होने पर टीम का विरोध

उत्तर प्रदेश के आगरा में गांधी की जयंती पर आदेश का उल्लंघन कर मीट विक्रेताओं ने दुकानें खोली थीं। शिकायत पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बोदला, गुदड़ी मंसूर खां, लाल मस्जिद क्षेत्र में दुकानदारों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। मीट व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा किया।



नगर निगम प्रवर्तन दल सबसे पहले गुदड़ी मंसूर खां स्थित नई बस्ती पहुंचा। पशु कल्याण अधिकारी डाॅ. अजय सिंह, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में टीम को मीट की बिक्री होते मिली। शकील, सलीम और मो. ताहिर के अलावा दो अन्य दुकानदारों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर दुकानों को बंद करा दिया।
जुर्माना लगाने पर हंगामा, पुलिस बुलाई
निगम की टीम बोदला रोड स्थित लाल मस्जिद क्षेत्र में पहुंची तो यहां भी मुर्गे के मांस की दुकानें खुली मिलीं। यहां जब निगम की टीम ने जुर्माने की कार्रवाई की तो दुकानदार हंगामा करने लगे। इस पुलिस को बुलाया गया और दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।
दुकानें बंद कराने के साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन, गंदगी पर 8000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई पर ताजगंज, लोहामंडी, सिकंदरा, शहीद नगर आदि क्षेत्रों में मीट की दुकानें बंद कर दी गईं। इस दौरान एसएफआई राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

18
2777 views