logo

राजस्थान के जोधपुर जिले मै मां चामुण्डा देवी के दर्शन करने पैदल आए श्रृद्धालु

देशभर में मां भवानी की आराधना का नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 9 दिन तक चलने वाले उत्सव को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित है। सभी अपने-अपने घरों में माता का पूजन कर सुख-समृद्धि की मंगलकामना कर रहे हैं। इस खास मौके पर शहर के प्रमुख मंदिर भी माता के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुंडा माता मंदिर में भी विशेष आयोजन हो रहे हैं। यहां पर सुबह 7:30 बजे महा आरती की गई। मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर खुशहाली की मंगल कामना की। यहां पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गई है। महिलाओं और पुरुषों के दर्शन
के लिए अलग-अलग लाइन लगाई गई है। मंदिर में दर्शन के लिए आने-वाले श्रद्धालु पॉलिथिन की थैलियों में प्रसाद नहीं ले जा सकेंगे। कैमरों से भी पूरे मंदिर परिसर की मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस और मेहरानगढ़ ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए है।इमरजेंसी की स्थिति में एक एंबुलेंस के साथ ही डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई है। फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस की टीमें भी मौके पर तैनात है। मंदिर में संदिग्ध लोगों पर भी टीमें नजर रख रही है। मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

0
421 views
3 comment