logo

गढ़वा में वार्ड एकता संघ का जिला सम्मेलन: वार्ड सदस्यों की मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन

वार्ड एकता संघ के बैनर तले शहर की उत्सव गार्डेन में गढ़वा जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रईस खान ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद रहीस खान ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड पार्षद को ग्रामीणों ने जिस उम्मीद के साथ चुनकर भेजा है. वह इनका हक व अधिकार नहीं मिलने से पूरा नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न हुए 03 साल बीत गये, लेकिन वार्ड सदस्यों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है. इस वजह से वह स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं. श्री खान ने कहा कि वार्ड सदस्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिला वार्ड सलाहकार मुन्ना सिंह ने कहा कि वार्ड सदस्यों द्वारा जिन मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, वे सभी मांगें जायज हैं. सरकार को इनकी मांगे अविलंब पूरी करनी चाहिए, ताकि ये विकास की योजनाओं को धरातल पर उतार सकें. इसके पूर्व रईस खान ने कहा कि कई बार उपायुक्त, बीडीओ व मंत्री को आवेदन दिया गया, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार वार्ड सदस्यों को एकजुटता दिखाते हुए गढ़वा जिला के सभी विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से सरकार का तख्ता पलटने की जरूरत है|
अधिकारी और मुखिया राजनेता के जैसा व्यवहार करते है| जिला प्रवक्ता राजू ठाकुर ने कहा की गढ़वा सदर प्रखंड और डंडा प्रखंडके वार्ड सदस्यों ने बीडीओ कुमारनरेंद्र नारायण पर दुर्व्यवहार करनेऔर योजनाओं में चल रही रिश्वतखोरी का विरोध करने व अधिकार की बात/मांग करने पर जेल भेजने की धमकी देने काआरोप लगाया है। वार्ड सदस्यों नेकहा कि इस संबंध में उपायुक्त के नाम शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमेंदुर्व्यवहार की शिकायत की है
क्या है वार्ड सदस्यों की मांग ?
मनरेगा व वित्त फंड योजना के अंतर्गत एमआईएस इंट्री फार्म में मुखिया, पंचायत सचिव के साथ वार्ड सदस्यों का भी संयुक्त हस्ताक्षर अनिवार्य करने, ग्रामसभा में भी वार्ड सदस्यों की अनुशंसा अनिवार्य करने व बिहार की तर्ज पर वार्ड सदस्यों का अधिकार लागू करने की मांग शामिल|
वार्ड सदस्यों को न्यूनतम मासिक भत्ता 5000 रुपये |भ्रष्ट मुखिया का संपति का जांच हो और वित्तीय शक्ति छीना जाए |पंचायत के सभी योजना का बंदरबांट बंद किया जा रहा है|
उत्सव गार्डेन से रांका मोर तक जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन : सम्मेलन के बाद गढ़वा जिला के सभी वार्ड सदस्यों ने नवादा मोर उत्सव गार्डेन से कचहरी होते हुए रांका मोर घंटा तक रैली निकल गया| जिस्मे लोग ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.. सरकार तेरा मनमानी नहीं चलेगी..रिश्वतखोरी नहीं चलेगी |
वार्ड सदस्यों क भत्ते जारी करो अन्यथा वार्ड सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार करो
मौके पर :-गढ़वा रंका विधानसभा के सभी वार्ड सदस्य , नगर भवनाथपुर विधान सभा के सभी वार्ड , मझाईन विश्रामपुर के सभी वार्ड सदस्य गढ़वा वार्ड जिला अध्यक्ष रईश खान , जिला समन्वयक बीरेंद्र तिवारी, डबलू खान ,ब्रम्हदेव शॉ ,अनिल सिंह ओबरा, जिला प्रवक्ता राजू ठाकुर , जिला सचिव नौशाद आलम , जिला मीडिया प्रभारी सुमित तिवारी ,जिला महिला सचिव रंजना दुबे ,जिला महिला प्रवक्ता सरिता देवी , डंडा प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश जी,उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ,सचिव निर्मल, चंदेल जी, मुमताज जी, कुमार,कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव कुमार,मेराल प्रखण्ड के युवा अध्यक्ष रवि जायसवाल , मोहम्मद रमजान अंसारी , भोला राम ,मुन्ना यादव,वेद प्रकाश तिवारी , उत्तम चौधरी , सरिता देवी जाता पंचायत नगर उटारी के मनोनीत अध्यक्ष पारसनाथ यादव , सभी प्रखंड के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे

26
5908 views