*महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर कार्यालयों में स्वच्छता के लिए हुआ श्रमदान*
*महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर कार्यालयों में स्वच्छता के लिए हुआ श्रमदान* रीवा 02 अक्टूबर 2024. जिले भर में स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर संभागीय मुख्यालय के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान करके राष्ट्रपिता को नमन किया। कार्यालयों में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक में संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय के कक्षों तथा परिसर की साफ-सफाई की। इसी भवन में जल जीवन मिशन कार्यालय में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभिलेखों को व्यवस्थित करने तथा कार्यालय परिसर की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय, जिला बाल श्रम कार्यालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यालय को व्यवस्थित करने तथा साफ-सुथरा रखने के संबंध में कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देशों का पालन करते हुए संभागीय कार्यालयों में भी साफ-सफाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में साफ-सफाई कराई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। इसी तरह जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग में भी अधिकारियों-कर्मचारियों ने साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के जिला कार्यालय तथा विकासखण्ड कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा परिसर की साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया। जिले के सभी छात्रावासों में भी साफ-सफाई की गई।