logo

महापुरुषों की जयंती मना कर फतेहगढ़ किला में स्वच्छता ही सेवा की शपथ ली


युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र अजमेर के जिला युवा आधिकारी जयेश मीना के निर्देशन पर स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम का आयोजन फतेहगढ़ किले में किया गया है। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर कर कार्यक्रम की शुरुआत करी गई । विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष ने रामप्रसाद गुर्जर ने महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी के बारे में बताया। युवा मंडल सदस्य जितेंद्र सिंह राठौड़ ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सप्ताह में 2 घंटे नियमित रूप से स्वच्छता के लिए निकलना चाहिए।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समापन के उपलक्ष पर फतेहगढ़ किले में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर आसपास का कचरा इकट्ठा करके कूड़ेदान में डाला गया इस दौरान विवेकानंद युवा मंडल टीम हिंगोनिया के सदस्य कानाराम गुर्जर, मनोज, सज्जन सिंह राठौड़, तेजपाल, रोहित दिलखुश, मनीष गुर्जर आदि उपस्थित रहे हैं।

4
2331 views