जनपद बहराइच
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वज फहराकर, माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व अहिंसा की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट अब्दुल नासिर
जनपद बहराइच
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वज फहराकर, माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व अहिंसा की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट अब्दुल नासिर
आज दिनांक 02.10.2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा ध्वज फहराकर महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महोदय ने गांधी जी और शास्त्री जी के सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने व भेदभाव न करने के आदर्शों का स्मरण करते हुए पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता का जो संदेश दिया है वह न केवल हमारे देश के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण है। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची स्वतंत्रता तभी संभव है जब हम अपने भीतर के डर को जीतकर सत्य के मार्ग पर चलें। साथ ही शास्त्री जी आज भी हमें अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। महोदय द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी तथा समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने हेतु अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया।
महोदय द्वारा कार्यक्रम का अन्त चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मियों को कम्बल वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री राहुल पाण्डेय, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री राज सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व अहिंसा की शपथ दिलाई गयी । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थानों पर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।