logo

विहान आवासीय विद्यालय निरंतर चलए जाये

उप्र सरकार के श्रम बोर्ड द्वारा वर्ष 2015 से संचालित श्रमिको के बच्चो तथा ड्राप आउट गरीब बच्चो के लिए विहान आवासीय बालक, बालिका विद्यालय आगरा, आज़मगढ़, फ़िरोज़ाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, ललितपुर, गाज़ियाबाद, इटवा, भदोही, बहरइच, कन्नौज जनपदो मे चल रहे है!
पिछले कुछ माह से एडमिशन बंद कर उनको चरणबद तरीके से बंद करने की योजना है
आवासीय विद्यालयों को आगे संचालित करते रहने की मांग करती और उसमे एडमिशन को जल्द खोलना की मांग कर रही है जिससे कर्मचरियों का रोजगार बचा रहे जो 10 वर्षो से 24 घंटे सेवा दे रहे है साथ ही गरीब ड्राप आउट बच्चों और श्रमिक बच्चों के साथ साथ कर्मचारियो का भविषय भी सुरक्षित रहे!

140
5383 views