logo

ग्राम पंचायत बड़ेर के आम रास्ते पर लोगों ने कब्जा कर रखा है रास्ता कीचड़ से भरा हुआ सरपंच नाकाम

अलवर । मालाखेड़ा ग्राम पंचायत बड़ेर कोली मोहल्ले में पिछले 10 साल से आम रास्ते में पानी भरा रहने के कारण गांव के सभी लोग परेशान हैं उस रास्ते में कीचड़ होने के कारण गंदगी से कीड़े मकोड़े मच्छर से लोगों के बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है लेकिन प्रशासन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा मालाखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली प्रतिपक्ष नेता भी और गांव का सरपंच विष्णु कुमार जांगिड़ भी इस रास्ते पर ध्यान नहीं दे रहे रात्रि के समय बुजुर्ग लोग उस किचड़ में गिर जाते हैं स्कूल के बच्चे भी बहुत परेशान है आसपास के रहने वाले भी परेशान है व बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं लेकिन बड़ेर पंचायत का सरपंच मौन होकर बैठा हुआ है
ग्रामीण लोगों ने 20 जनवरी 2023 को सरपंच को लेटर लिखा की रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए और रोड पर गंदगी को साफ किया जाए लेकिन सरपंच व प्रशासन के कानों में जू भी नहीं रेंगी ।
अब बहुत जल्दी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा सभी अधिकारियों के खिलाफ। गंदगी से बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है।

55
3451 views