संवैधानिक अधिकारों को छीनना चाहती हैं बीजेपी की सरकार –आदिल खान
अररिया।
कोंग्रेस नेता आदिल खान ने सोनम वांचुक जी व उसके 150 साथियों की गरिफ्तारी पर विरोध जताते हुए कहा की भाजपा ने वर्ष 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में और बीते वर्ष 2023 के लद्दाख हिल काउंसिल के चुनाव में भी लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने का वादा किया था, अब बीजेपी द्वारा किए इन वादों को पूरा कराने की अपनी चार सूत्रीय संवैधानिक मांगों के लिए लद्दाख से 700 किमी की दूरी शान्तिपूर्वक पैदल तय कर दिल्ली पहुचे प्रख्यात शिक्षाविद व जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके 150 साथियों को सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है।
आखिर पीएम मोदी जी को शान्तिपूर्वक हो रही मांगों से क्या दिक्कत है ? सोनम वांगचुक जी तो आपसे, आपके द्वारा किए वादे ही पूरा कराने की मांग कर रहे है।
याद रखिए मोदी जी सत्ता, सदा के लिए नहीं है।