स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
पलवल-02 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
देशभर में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद पलवल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वाधान में परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुनील रंगा के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न स्कूलों और स्थानों पर ने स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का संयोजन नगर परिषद के आई.
सी. इंचार्ज अखलाक , पलवल डोनर्स क्लब के के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने पी एम श्री गवर्मेंट सीनियर सैंकडरी स्कूल ( छात्र) आगरा चौक, होली चिल्ड्रन सी. सै. स्कूल, ओल्ड सोहना रोड़, आदि में 14 सितम्बर से 1 अक्टुबर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधिया आयोजित करके किया। स्कूलों में स्वच्छता जागरुकता पाठशाला, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली गयी। अभियान के अन्तर्गत ओल्ड सोहना रोड़ पर सफाई अभियान और टाउन पार्क और कैम्प कालोनी चौक स्थित पार्क में पौधारोपण भी किया गया। परिषद के आई.
सी. इंचार्ज अखलाक ने बताया कि रैली के माध्यम से छात्रों ने अपने घर एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ व साफ रखने की एवं गीला सुखा कूड़ा अपने घरों से ही अलग-अलग करने की अपील की। क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने सभी को जागरुक करते हुए बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम योगदान है। गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। उन्होने यह भी बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना ,कचरा मुक्त वातावरण बनाना व एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेता बच्चों विजय, कृष्णा, ओमकान्त, देव, शिवम, देवेन्द्र,पुष्पेन्द्र, अशद, कमल सिंह,बबलू, हेमन्त कुमार, रोहित, नुरुसलाम, रोहित, आदित्य आदि को पुरुस्कृत किया गया।छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य रवि दत्त शर्मा, शारदा पाराशर,उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा,चंचल, मुस्कान, अर्चना, नन्दनी, दरोगा राजकुमार एवं सफाई कर्मचारी दीपक, राम,गौरव, सुन्दर, शिव आदि का विशेष सहयोग रहा।