logo

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें। 2 अक्टूबर

*1* मोदी बोले- कुछ लोगों ने गांधी का संदेश भुलाया, सिर्फ वोट बटोरे; स्वच्छता के लिए जो आज हो रहा, पहले क्यों नहीं हुआ

*2* पीएम मोदी ने कहा कि आज पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती है। मैं मां भारती के सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें, आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है

*3* गांधी जयंती पर PM मोदी ने बच्चों संग हाथ में झाड़ू थाम की सफाई, कहा- आप भी बनें इसका हिस्सा

*4* पीएम बोले- सही प्रयास से सही परिणाम मिलते हैं, हजारीबाग में 83 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरूआत; परिवर्तन महासभा में होंगे शामिल

*5* प्रियंका बोलीं- MSP उन फसलों पर जो यहां उगती नहीं, विनेश ने संघर्ष किया, मोदी जी की पुलिस ने उसके बाल खींचे, सड़कों पर घसीटा

*6* रेलवे डिरेल की जांच NIA को सौंपी गई, केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू बोले- कुछ ताकतें नुकसान पहुंचाने पर तुली हैं, जांच के बाद होगी कार्रवाई

*7* 'ईरान की गैर-जरूरी यात्रा न करें भारतीय, बातचीत से मसले हल किए जाएं', पश्चिम एशिया के संकट पर भारत चिंतित

*8* पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत, इनमें 2 पायलट, 1 इंजीनियर; टेक ऑफ के बाद 1.5km दूर हादसा हुआ

*9* ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, आज जूनियर डॉक्टर्स का मार्च, 12 दिन बाद वापस हड़ताल पर, कहा- सुरक्षा पर ममता सरकार का रवैया पॉजिटिव नहीं

*10* हाथ में तिरंगा लिए कांग्रेस कार्यकर्ता ने उतारे कर्नाटक CM सिद्धारमैया के जूते, BJP ने घेरा, सुबह मुख्यमंत्री सुबह महात्मा गांधी जयंती पर उन्हें नमन करने पहुंचे थे

*11* तिरुपति लड्डू विवाद- पवन कल्याण तिरुमाला पहुंचे, नंगे पैर 3500 सीढ़ियां चढ़ीं, 3 दिन ऐसे ही रहेंगे; 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा ली है

*12* महाकाल मंदिर समेत राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद का नाम

*13* दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 500 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद, इसकी कीमत दो हजार करोड़ से अधिक; चार गिरफ्तार

*14* 9 राज्यों से हुई मॉनसून की विदाई, बाकी हिस्सों में भी 2-3 दिनों में थम जाएगा बारिश का दौर; IMD ने बताया

*15* इजरायल के खतरनाक मंसूबों से टेंशन में दुनिया, ईरान के परमाणु और तेल ठिकानों पर भी हमले का प्लान

*16* 6 महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री 25% बढ़ी, कुल 8 लाख वाहन बिके, ई-कारों में 1.3% की ही बढ़ोतरी हुई

0
3081 views