सांचोर में जिला बचाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन स्थगित.
सांचौर जिले को यथावत बनाए रखने को लेकर राजस्थान सरकार के पुर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में पिछले आठ दिन से चल रहे सांचौर कलेक्टर मुख्यालय पर धरना आज स्थगित कर दिया गया भारत सरकार द्वारा जनगणना को लेकर सिल कि गई सिमाओं में राजस्थान सरकार द्वारा छुट मांगने पर बजट में घोषित राजस्व ग्राम, उपखण्ड कि सिमांकन की छुट दी गई है परन्तु जिलो कि सिमाओं के लिए किसी भी तरह कि छुट फिलहाल नहीं दी गई है इस के तहत जनगणना का आदेश जारी होने के बाद सिमाओं में छुट के लिए लगभग दो साल तक का समय लग सकता है इस के चलते फिलहाल अगले आदेश तक जिले में सरकार कोई फेरबदल नहीं कर पाएंगी, इस को देखते हुए सांचौर संघर्ष समिति द्वारा पुर्व मंत्री सुखराम जी बिश्नोई के नेतृत्व में ये निर्णय किया गया है कि जिलो पर सरकार के अगले आदेश तक धरने को स्थगित किया जाता है सांचौर जिले को लेकर चल रहे धरने को स्थगित करने का निर्णय लेते हुए पुर्व मंत्री ने धरने को सफलता पूर्वक चलाने में भागीदारी निभाने वाले सभी संगठनों सहित 36 कौम का धन्यवाद किया..!