logo

धनबाद: असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ हरेन्द्र सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी

धनबाद, 2 अक्टूबर 2024: असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ और समाजसेवी श्री हरेन्द्र सिंह ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर दोनों महान नेताओं के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर श्री हरेन्द्र सिंह ने कहा, “महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने हमारे देश को नई दिशा दी। सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता के उनके आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के साथ देश को स्वतंत्रता दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान' के नारे से आत्मनिर्भरता की प्रेरणा दी। उनके आदर्श आज भी हमें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।”

इस कार्यक्रम में श्री हरेन्द्र सिंह के साथ असर्फी हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी हिस्सा लिया और दोनों नेताओं के योगदान को याद कर उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

6
1130 views