राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर लोगों ने माला पहनाकर किया सद्भावना सभा का आयोजन.
फोटो कैप्शन _ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग.
कटिहार(आजमनगर) आजमनगर प्रखंड क्षेत्र नौजवानों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती को लेकर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया
जहां दोनों महापुरुषों की जयंती के मौके पर धूमधाम से मनाई गई.
वहीं आजमनगर में लोगों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आजादी की लड़ाई में योगदान को लेकर उनकी भूमिकाओं पर चर्चा की गई साथी 13 अप्रैल 1919 में जब जलियांवाला हत्याकांड हुआ था तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजमें हिंद का खिताब अंग्रेजों को वापस कर दिया था. साथ ही लोगों द्वारा प्रतिमा पर पुष्प एवं माला अर्पित कर गांधी जयंती मनाई गई. तथा गांधी जी के प्रतिमा परिसर की साफ सफाई करते हुए गांधी के आदर्शो एवं विचारों पर पर विस्तृत चर्चा भी कि गई.
इसके साथ ही कटिहार के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर सोशल एक्टिविस्ट अजहर नजामी, राजद के जिला प्रधान महासचिव हसन आरजू,मुखिया महबूब आलम,साजिद आलम,दानिश आलम,तफ्सील कमाल,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद कमलेश भगत,जुल्फाकार आलम,वसीम आलम एवं नवाज शरीफ आदि सहित दर्जनों ने कटिहार जिला के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर समस्त जिला वासियों को हार्दिक बधाई दी गई.