BKMSU भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने किसान समस्या पर किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में पैदल मार्च निकाल डीएम को संबोधित सौंपा 7 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन, पीएम आवास घरौनी व बिजली के बिल की समस्या का उठाया मुद्दा....
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले 01/10/2024 दिन मंगलवार को किसानों और मजदूरों ने कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन किया । इसके बाद माननीय जिलाधिकारी महोदय मधुसूदन हुल्गी को मांगपत्र सौपा। सात सूत्रीय ज्ञापन दिया इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची सम्बंधित गांवो में चस्पा कराने, बैंक शाखाओं द्वारा मनमाने तरीके से फसल बीमा करने पर रोक लगाने के लिए। बिजली के पर मनमाने बिलो को संशोधित करने के लिए मांग कीप्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने डीएम को संबोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन एडीएम (वित्त राजस्व) को सौंपा। ज्ञापन में किसानों की घरौनी पीएम आवास सहित बिजली के बिल के निस्तारण जैसे प्रमुख समस्याओं को उठाया गया। अफसर ने मामले मे टीम गठित कर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है।नेताओ ने प्रमुख रूप से किसान मजदूर की समसामयिक जनहितकारी स्वामित्व योजना घरौनी अंश निर्धारण, किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों की मनमानी तरीके से पैसे काटना, प्रधानमंत्री आवास में किसी भी ग्राम सभा में अंकन न होना, बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग बुक न लगाए जाने एवं मनमानी बिल की वसूली तथा नगर पंचायत चरवा ईओ मनमानी रवैया रोकने जैसी प्रमुख मांग उठाई गई।संगठन के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष हृदय राम वर्मा जी ने बताया, उन्होंने बिजली, पीएम आवास, पशुधन, नगर पंचायत, बचत खातों से बिना बताए रुपए की कटौती सहित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी को संबोधित अपर जिला अधिकारी को सौपा है। अफसर से उम्मीद जताई गई है कि वह जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करेंगे। यदि 15 कार्य दिवस में समस्याओं के निस्तारण पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो संगठन बड़े आंदोलन का फैसला लेगा। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हृदय राम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बृज किशोर सिंह यादव, जिला प्रवक्ता रामसिंह पटेल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हृदय राम वर्मा जी ने इन सबको पदो की घोषणा करते हुए महिला जिलाध्यक्ष रमादेवी शुक्ला, जिला सचिव नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,युवा जिलाध्यक्ष पवन सिंह यादव, चायल महिला तहसील अध्यक्ष जागृति पटेल, सिराथू महिला तहसील अध्यक्ष नीलम पाण्डेय, मीरा देवी महासचिव, संगीता देवी ब्लॉक अध्यक्ष कड़ा घोसित किया। हजारों की जनसंख्या मे बढ़ चढ़ कर किसान मजदूरों ने हिस्सा लिया।