26 जनवरी को दुसौती ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ
26 जनवरी को दुसौती ग्रामसभा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ जिसमें उद्घाटन मैच टीम कोड़रा और दुसौती के मध्य खेला गया।
टीम कोड़रा के कप्तान महेंद्र कोड़रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और दुसौती ने निर्धारित 10 ओवर में 77 रन बनाएं जिसके जवाब में टीम कोड़रा ने 8 ओवर में ही 4 विकेट खोकर मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।