logo

मथुरा पुर अर्जून नगर पोल संख्या 308/31 के पास आज सुबह 09:20 AM (एएमयू पैसेंजर आसनसोल टू झाझा) ट्रेन जामताड़ा से एक महिला और बच्ची की कटकर हुई मौत।

आज मथुरा पुर अर्जून नगर पोल संख्या 308/31 के पास आज सुबह 09:20 AM (एएमयू पैसेंजर आसनसोल टू झाझा) ट्रेन जामताड़ा से एक महिला जिसका नाम टुम्पा देवी अपने बच्चों के साथ ससुराल मथुरापुर के लिए निकली । ट्रेन से सुबह 9बजे जैसे अर्जुन नगर हाल्ट पर उतरी तबतक डाउन से जन शताब्दी आ रही थी जिससे पहले बच्ची को कुचलकर आगे बढ़ी तभी पिछे से उनकी माँ टुम्पा देवी बचाने के लिए गई तबतक उसको भी ट्रेन के चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही माँ बेटी की मौत हो गई लेकिन छोटा बच्चा भाग खड़ा हुआ और वो अभी ठीक है। मौके पर जसिडीह थाना इंचार्ज एस आई रामवचन सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया।

55
6179 views