logo

स्मार्ट मिटर के विरोध पर राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार राज्य क्षेत्र के गरीबो पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किए।

पटना 1september को स्थान प्रखंड कार्यालय परिसर कुम्हरार पटना मे राजद
पटना महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व मे राष्ट्रीय
अध्यक्ष महताब आलम,प्रखंड अध्यक्ष पटना सदर मनोज कुमार, आजाद गांधी,
मो इलियास बाबर, बबलू राम,मुन्ना शुक्ला
और अन्य कई वरिष्ठ नेतागण ने स्मार्ट मिटर हटवाने के विरोध मे राज्य सरकार
को चेताया गरीब परिवार मे हो रही बिजली की सप्लाई की समस्या पर विरोध
प्रकट किए और स्मार्ट मिटर से संबंधित कई नाकामीयो पर चर्चा की ! और धरना-प्रदर्शन मे आए हुए जनता ने काफी आक्रोश व्यक्त किये। और स्मार्ट मिटर
कि आलोचना की ।और बताया की मिटर
रिचार्ज कर दिए फिर भी बिजली कटी
रहती है ।





4
3212 views