logo

पुष्कर

अजमेर

0
528 views
1 comment  
  • Dharmendra Singh Meghwal

    *`पैसे के लेनदेन को लेकर दूर के रिश्तेदार ने युवक का किया था अपहरण`* किशनगढ़. *पैसे के लेनदेन को लेकर दूर के रिश्तेदार ने युवक का किया था अपहरण* सीओ *सिटी महिपाल चौधरी के सुपरविजन में चंद घण्टो में हुआ मामले खुलासा* पुलिस *टीम ने फुलेरा थाना क्षेत्र ढाणी से अपह्रत युवक को दस्तयाब कर अपहरण करता आरोपी को पकड़ा* 30 *हजार रु की लेनदेन से नाराज दूर के रिश्तेदार ने साथियों से मिलकर युवक का किया था दिनदहाड़े अपहरण* बालाजी *मंदिर स्थित पेच से फिल्मी स्टाइल में हरिराम जाट को उठाकर जीप में पटक कर ले गए थे आरोपी* सीसीटीवी *फुटेज व कैंपर जीप के नंबर से आरोपियों तक पहुंची पुलिस की टीमें* मुंडोति *क्षेत्र निवासी अपह्रत युवक हरिराम जाट को दस्तयाब कर ममाना निवासी नंदलाल जाट को किया गिरफ्तार* मामले *में दो अन्य आरोपी कमल व लोकेश मौके से हुए फरार* सीओ *सिटी महिपाल चौधरी ने बताया एक मीडिया कर्मी ने किया पुलिस को दिग्भर्मित नहीं तो तुरंत ही पकड़े जाते आरोपी* अजमेर *एसपी व जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने की कार्रवाई* मदनगंज *थाना प्रभारी शंभू सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम अन्य दो आरोपियों की कर रही है तलाश*