logo

अहमदाबाद के चांदखेड़ा में यूनाइटेड 18 फैक्ट्री आउटलेट के गोदाम में आग लगी।

यूनाइटेड 18 फैक्ट्री आउटलेट का गोदाम विसत पेट्रोल पंप के पीछे गणेश नगर में है। फिर भी यहां पर गोदाम बनाया गया। इसमें भयानक आग लगीहै।
यहां पर किसी भी तरह का फायर सिस्टम देखने को नहीं मिला। फिलहाल अभी दमकल कर्मचारी आग को काबू करने की कोशिश में लगे हैं। उच्च अधिकारी भी यहां पर पहुंच चुके हैं।

132
7886 views