अहमदाबाद के चांदखेड़ा में यूनाइटेड 18 फैक्ट्री आउटलेट के गोदाम में आग लगी।
यूनाइटेड 18 फैक्ट्री आउटलेट का गोदाम विसत पेट्रोल पंप के पीछे गणेश नगर में है। फिर भी यहां पर गोदाम बनाया गया। इसमें भयानक आग लगीहै।
यहां पर किसी भी तरह का फायर सिस्टम देखने को नहीं मिला। फिलहाल अभी दमकल कर्मचारी आग को काबू करने की कोशिश में लगे हैं। उच्च अधिकारी भी यहां पर पहुंच चुके हैं।