logo

आज बेगजी की चौकी तारानगर पर नेक सोच फाउंडेशन की मीटिंग हुई।

आज नेक सोच फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन की मीटिंग का आयोजन बेगजी की चौकी पर किया गया। अध्यक्षता फाऊंडेशन के हनुमान सामोता ने की। समस्त सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श के बाद तय किया की नेक सोच फाउंडेशन की एक वेब साइट बनाकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया जाए और पूरे भारत में सदस्यों को जोड़ा जाए,ताकि जरूरत के वक्त हर शहर हर गांव में संगठन के रक्तदाता जरूरतमंदों की मदद कर सकें।

आप सबको विदित है नेक सोच फाउंडेशन जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था करता है।

आज के कार्यक्रम में बेगराज सैनी, कृष्ण मुंड,सुरेश शर्मा,वीरेंद्र झाझडिया, सज्जन कुमार, बजरंग शर्मा,नरेश बुडानिया, कृष्ण कालेर ,सुनील सैनी,बृजमोहन ख्यालिया, रोहिताश खालिया,अशोक शर्मा,कुंदन सैनी, लीलू बन्ना,राजाराम गोदारा,राकेश ढूकिया,रामानंद पारीक,विकास खेतलान,विकास भाकर,ओमप्रकाश भाकर,कुलदीप सिंह राठौड़,राजू कसवां व अन्य सभी साथी मौजूद रहे।

0
16 views