logo

जितना पैसा मोदी जी ने पूंजीपतियों को दिया है उतना ही पैसा हम गरीबों को देंगे - राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष संग कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने नारायणगढ़ में जनसभा को किया संबोधित।
सोमवार को नारायणगढ़ के हुड्डा ग्राउन्ड में आयोजित विजय संकल्प रैली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद कुमारी शैलेजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विशाल जनसभा को किया संबोधित।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी की सरकार नहीं, अडानी जी की सरकार है। हरियाणा में अडानी जी की सरकार नहीं चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में बताते हुए कहा कि हम MSP, पेंशन, और अन्य तरीकों से किसानो और मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हरियाणा के युवा कर्मठ है परंतु उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है। कांग्रेस की सरकार आने पर 2 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी।
कुमारी शैलेजा ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी जी के स्वागत के लिए यहाँ के लोग सुबह के पाँच बजे तक इंतेजार करते रहे थे। इस चुनाव में भी कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिलेगा।
अन्य सभी नेताओं ने भी कांग्रेस के लिए वोट देने के लिए लोगों से अपील की। सभा में भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
HKM

59
3533 views