logo

कोटा शहर में लगातार बिगड रही कानून व्यवस्था , और कुछ पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग*

*कोटा शहर में लगातार बिगड रही कानून व्यवस्था , और कुछ पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग*
कोटा शहर में लगातार बढ़ रहे है अपराध और कुछ पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर गौ रक्षा विराट बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईजी कोटा को ज्ञापन प्रस्तुत कर कोटा शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण एवं संदिग्ध छवि के पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया, गौ रक्षा विराट बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आईजी ऑफिस के बाहर एकत्र हुए और एडिशनल एसपी स्वराज मल जी को ज्ञापन दिया गौ रक्षा बजरंग दल के राष्ट्रीय मंत्री गुड्डू मरचुनिया ने एडिशनल एसपी कोटा को अवगत करवाते हुए कहा कि कोटा शहर में पिछले कुछ दिनो में चाकूबाजी , फायरिंग , जुंआ-सट्टा , स्मैक आदि मादक पदार्थो का अवैध व्यापार काफी बढ चुका है। अपराधियो पर नकेल कसने और अपराध नियत्रंण में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित होता दिख रहा है। पिछले कुछ महिनो के दरमियान एवं पिछले 24 घण्टे में ही कोटा शहर के अलग अलग ईलाको में चाकूबाजी की 3 घटनाएं घटित हो गयी है। पिछले 10 दिनो में 7 बडी वारदाते हो गयी लेकिन एक भी प्रकरण में गिरफतारी नही हुई जो कि बेहद चिंताजनक है। उन्होंने एडिशनल एसपी को अवगत कराया की कोटा शहर में पदस्थापित कुछ पुलिस अधिकारियों को जब अपराध के बारे में फोन पर अवगत करवाया जाता है तो अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा सूचना देने वालो का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है और समाज कंटको एवं अपराधियों को शिकायत कर्ताओं की जानकारी पुलिस द्वारा दी जा रही है। इससे अपराध की शिकायत एवं सूचना देने वालो की जान को खतरा बना रहता है। महावीर नगर थाने के थानाधिकारी एवं वृताधिकारी एवं रामपुरा कोतवाली के वृताधिकारी को जब उन्होंने इनके क्षेत्र में अवैध सट्टा एवं शराब एवं मादक पदार्थो के व्यापार के बारे में 3 से 4 बार मोबाइल पर अवगत करवाया तो अपराधियो पर कार्रवाई करने के बजाय इन पुलिस अधिकारियों ने उनका नम्बर ब्लैक लिस्ट में डालकर उनका नाम अपराधियों को बता दिया । उन्होंने इस प्रकरण की जॉच कर कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने एडिशनल एसपी को कहा कि कोटा शहर के प्रबुद्व नागरिक और आमजन उक्त पुलिस अधिकारियों के रव्वैये से त्रस्त हो चुके है यदि शीघ्र उक्त पुलिस अधिकारियों के विरूद्व कार्रवाई नही की गयी तो लोगो को मजबूरन पर सडक पर आकर विरोध प्रदर्शन करना पडेगा।
अतः इन गंभीर मामलों की जॉच कर दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्व संख्त कार्रवाई की जावे
इस दौरान कैलाश वर्मा सुधांशु आदित्य केशव शर्मा अंकित मीणा विवेक मेघवाल कार्यकर्ता उपस्थित थे

91
5985 views