logo

सेवानिवृत पंचायत सचिव कुंवर राम मोची को समारोह आयोजित कर दी गयी भावभीनी विदाई

राहुल कुमार चैनपुर

चैनपुर-: प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव कुंवर राम मोची को भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह में उपस्थित पदाधिकारी व सहकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं उपहार देकर विदाई दी । मौके पर बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि सरकारी कर्मियों काे जिस दिन सरकारी सेवा के लिए पदभार मिलता है उसी दिन सेवानिवृत्ति का दिन भी तय हो जाता है। कुंवर राम मोची एक कर्मठ, ईमानदार व्यक्तित्व के कर्मी रहे हैं। इनसे हमलोगों को काफी कुछ सीखने को मिला़ इस अवसर पर कुंवर राम मोची को माला पहना कर सम्मानित किया गया। अंचलाधिकारी दिनेश गुप्ता ने कहा की कुँवर राम मोची जी की विदाई से हमें बहुत दुख हुआ है लेकिन हमें उनके योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। वे एक ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में प्रखंड के विकास के लिए बहुत काम किया। मुखिया सुशील दीपक मिंज ने कहा की कुँवर राम मोची जी ने प्रखंड के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी विदाई से हमें बहुत दुख हुआ है लेकिन हमें उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए। वे एक ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में प्रखंड के लोगों के लिए बहुत काम किया।
वही उपस्थित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी ने पंचायत सचिव के कार्यों की सराहना की। कहा कि इनके रहते पंचायत का कार्य सुचारू ढंग से चला। पंचायत के ग्रामीण खुश थे। वही पंचायत सचिव कुंवर राम मोची ने सहयोग के लिए सभी को बधाई दिया। उन्होने कहा कि आप सभी के प्रेम की भावना को भुलाया नहीं जा सकता। यहां काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई। जनता ने हमें काफी सम्मान दिया है।
मौके पर मुख्य रूप से चैनपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी , बेंदोरा मुखिया सुशील दीपक मिंज, जनावल मुखिया प्रियंका असुर, जनप्रतिनिधि,सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

79
9645 views