संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित ,श्री नवीन गुप्ता जी (अध्यक्ष) के तत्रावाधान में नगर निगम के विरूद्ध प्रदर्शन
आज ११ बजे श्री नवीन गुप्ता के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन हुआ,बड़ी संख्या में समस्त मेरठ के व्यापारी पहुँचें,तथा नगर आयुक्त को शहर की समस्याओं से अवगत कराया,जिस कारण नागरिक जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,सड़कों पर अंधेरा,आधा अधूरा सड़क निर्माण,गन्दगी,कूड़े के ढेर इससे निजात दिलाने के लिये अध्यक्ष महोदय ने कड़े तरीक़े से नगर आयुक्त महोदय को अवगत कराया,
प्रबल विरोध का परिणाम अपेक्षित रहा