logo

व्यापारी एकता मंच के बैनर तले होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

धरगांव, नवरात्रि के पावन पर्व पर इस नवरात्रि ग्राम में रहेगी धूम , ग्राम ने एकता की मिसाल देते हुए पूरे ग्राम ने सामूहिक कार्यक्रम का निर्णय लिया । इसी तारतम्य में व्यापारी एकता मंच धरगांव ने कवि सम्मेलन का प्रायोजक बनने का निर्णय लिया । व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापत ने बताया की 5 अक्टूबर शनिवार को हमारे द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होने जा रहा है , जिसमे मुकेश मोलवा, मुन्ना बैटरी , कुलदीप रंगीला, धीरज शर्मा , प्रिया खुशबू इत्यादि कवि अपनी प्रस्तुति देगे । एकता मंच के सक्रिय सदस्य जगदीश पाटीदार, हरीश जायसवाल , अरविंद मंडलोई , गजेंद्र कोठरी , राकेश पाटीदार , कपिल जैन , मोनू पंवार , इत्यादि लोग आयोजन को सफल बनाने के अथक प्रयास में लगे हुए है ।।

112
5049 views