logo

*चंदेरी की साड़ी को मिला ‘साड़ियों की रानी’ होने का खिताब, देश के टॉप 5 शिल्प कला गांव में शामिल है कस्बे का प्राणपुर*




चंदेरी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने देश के टॉप-5 शिल्प कला ग्रामों में मध्यप्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी कस्बे के प्राणपुर ग्राम को सर्वश्रेष्ठ शिल्प कला में चुने जाने पर बधाई और शुभकामना दी है। देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मध्यप्रदेश के चंदेरी में बनने वाली साड़ी को “साड़ियों की रानी” कहा जाता है।
अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे के प्राणपुर ग्राम को देश के सर्वश्रेष्ठ पांच शिल्प कला के ग्रामों में “सिरमौर” होने का तमगा केंद्र सरकार ने दिया है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि हमारा प्रदेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहर के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस धरा ने हमें ऐसी ही नायाब विरासत में चंदेरी की शिल्प कला दी है। चंदेरी के प्राणपुर ग्राम को देश के टॉप 5 शिल्प कला के ग्रामों में चुना गया है। इससे मन प्रफुल्लित हो उठा है। साथ ही इस कला को सहजने और संवारने एवं संरक्षित रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने खिताब जीतने पर अशोकनगर जिले के शिल्पकारों को खास तौर पर चंदेरी के लोगों को बधाई दी है।

0
430 views