logo

जयपुर को मिली सोगत

कल पर्यटन दिवस पर #जयपुर वालों को खास तोहफा दिया गया...
क्योंकि अब #जयपुर से #कुल्लू मनाली की हवाई यात्रा 2500 रूपये में लोग कर सकेंगे और वापसी में भी #कुल्लू से जयपुर तक हवाई✈️ यात्रा मात्र 2500 रुपए में पर्यटक कर सकेंगे और हफ्ते में दो दिन ✈️ चलेगी।

कुल्लू जिला के भुंतर एयरपोर्ट से अब राजस्थान के जयपुर के लिए हवाई ✈️उड़ान शुरू हो गई है।
यह हवाई उड़ान सप्ताह में दो दिन उड़ान भरेगी और पर्यटक अब भुंतर से जयपुर तक का अपना सफर मात्र ₹2500 में पूरा कर सकेंगे।
ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा होगा।
इससे पहले यात्रियों को राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर जाने के लिए अधिकतर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता था और टैक्सी में उन्हें ₹30000 से अधिक किराया देना पड़ता था।
अब भारतीय वायु सेना प्राधिकरण द्वारा यह हवाई सेवा शुरू की गई है जिससे आने वाले दिनों में यात्री जयपुर से कुल्लू से जयपुर और कुल्लू से जयपुर का रुख कर सकेंगे।
एलायंस एयर का 71 सीटर विमान सुबह 8:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और एक घंटे 55 मिनट की इस उड़ान में 10:15 बजे लैंड करेगा।
20 मिनट रुकने के बाद जहाज 10:35 बजे वापस जयपुर के लिए उड़ान भरेगा और 12:40 बजे पहुंचेगा।
भुंतर एयरपोर्ट निदेशक सिद्धार्थ कदम ने बताया कि कुल्लू-जयपुर उड़ान से पर्यटन को गति मिलेगी,
देश के अन्य शहरों के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार से कुल्लू-मनाली के पर्यटन को फायदा होगा और मनाली वाले भी राजस्थान का दीदार कर पाएंगे।
आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं।
30 सितंबर से ये सुविधा शुरू हो जाएगी और सोमवार और बुधवार को फ्लाइट✈️ मिलेंगी।
धन्यवाद...🙏🙏🙏
राधेश्याम

1
463 views