चरकावां हाजी एवं नीमा वाजिद से आर्म्स एक्ट मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
औरंगाबाद जिले के रफीगंज पुलिस ने दो अलग-अलग गांव से आर्म्स एक्ट मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि कांड संख्या 397 /23 के मामले में चरकावा हाजी गांव निवासी अनिल कुमार व रोशन कुमार, एवं कांड संख्या 484 /23 नीमा वाजिद गांव निवासी अजीत कुमार एवं सुजीत कुमार को उसके गांव से ही हिरासत में लिया गया। एस आई वर्षा कुमारी ने बताया की चारों अभियुक्त फरार चल रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।