logo

पचरुखिया पहाड़ से 3 आईईडी 47 केन आईईडी पुलिस ने किया बरामद,नक्सलियों के पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के मंसूबे से लगाया था आईईडी

पचरुखिया पहाड़ से 3 आईईडी 47 केन आईईडी पुलिस ने किया बरामद,नक्सलियों के पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के मंसूबे से लगाया था आईईडी

मदनपुर के पचरुखिया में तीन आईईडी की जानकारी देते एसडीपीओ सदर 2 अमीत कुमार

मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सलियों के रहे गढ़ पचरुखिया की जंगलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 तथा थाना पुलिस के संयुक्त रुप से नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के मंसूबे से लगाए गए तीन शक्ति शाली प्रेसर आईईडी तथा सैतालिस कैन आईईडी बरामद किया गया है। प्रेसर आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रुप से विनष्ट कर दिया गया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ 2 सदर अमीत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि एसपी औरंगाबाद के निर्देश पर सीआरपीएफ कोबरा 205 बटालियन के सहायक समादेष्टा उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाना के एएसआई विनोद कुमार संयुक्त रुप से नक्सलियों के गतिविधियों के विरुद्ध पचरुखिया के गोबरदह पहाड़ में लगाए गए प्रेसर बम छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें 3 शक्तिशाली प्रेसर आईईडी तीन से चार किलोग्राम के बरामद किया गया है। वहीं 1-2 किलोग्राम के 47 केन आईईडी बरामद किया गया है। जिसे मौक़े पर ही सुरक्षित रुप से डिफ्यूज कर दिया गया है। एसडीपीओ सदर 2 अमीत कुमार व मदनपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाए गए जंगलों में प्रेसर आईईडी सर्चिंग अभियान में लगातार बरामद किया गया है। जिससे नक्सलियों का मनोबल गिरा है और अब वे लोग यहां से पलायन कर गए हैं।

0
8 views