logo

अहरौरा नगर में 72वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अहरौरा नगर अध्यक्ष गुलाब मौर्य द्वारा नगर पालिका कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया, तदोपरान्त नगर के विद्यालयो में भी ध्वजारोहण किये।
जिसके दौरान अधिशासी अधिकारी विनय कुमार नगर के सम्मानित नागरिक, सभासद व पालिका कर्मचारी संजय कुशवाहा, नीतीश कुमार, रजनीकांत, चन्दन प्रजापति, सहाबुद्दीन व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

253
27493 views
  
6 shares