स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के विकासखण्ड सूरतगंज में जहा पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चला रहे है वही उनके मनसूबे पर पानी फेर रहे हैं सफाई कर्मी नालियों की नहीं होती सफाई, भरा कीचड़ मच्छरों का डेरा, बीमारी फैलने की आशंका रहती है बजबजाती नालियाँ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैरानामऊ में नालियों की सफाई ना हाेने से कीचड़ सड़को पर फैला हुआ है कहीं कहीं नालियाँ टूटी होने से नालियों से बहकर कीचड़ रास्तों पर आने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों कहना है कि सफाईकर्मी नियुक्त है फिर भी नालियों की साफ सफाई नहीं होती है गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की चपेट में आने की आशंका है। खास बात यह है कि सफाई कर्मियों के न आने पर जिम्मेदार इस ओर गौर नहीं कर रहे हैं। बैरानामऊ, रैधरी से भिखारीपुर जोड़ने वाला मार्ग पर सड़क किनारे व गाँव के अंदर तक सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे है नाली का पानी निकालने के लिए रास्ता नहीं है नालियों की सफाई नही होती है। इससे नालियां जाम रहती हैं।इससे अधिक परेशानी होती है, और गंदे पानी के साथ मिलकर कीचड़ सड़क पर बहने लगता है। इससे दुर्गंध के अलावा मच्छर भी बढ़ जाते हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ती है।