logo

आज क्षेत्र कमला नगर थाना डायल 100 ड्यूटी पर पोस्टेड हेड नाम जितेंद्र एवं वाहन चालक नाम अजय द्वारा गुमशुदा बिहार से व्यक्ति को परिवार से मिलवाया

जानकारी में पता लगा कि कमला नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग डायल 100 द्वारा एक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त घूम रहा था तो उससे पूछताछ के द्वारा और उसको चेक करके देखा तो उसके पास एक नंबर लिखा हुआ था डायल 100 में ड्यूटी पर पोस्टेड हेड नाम जितेंद्र एवं वाहन चालक नाम अजय द्वारा उसके परिवार से संपर्क करके इसके बारे में बताया तो पता लगा कि इस व्यक्ति का नाम सद्दाम हुसैन है जो कि बिहार का रहने वाला है यह 12 दिन पहले बिहार से गुम हो गया था जो कि आज नेहरू नगर क्षेत्र में मिला जहां पर डायल 100 पेट्रोलिंग पर था उसकी सहायता करके पुलिस द्वारा एनजीओ के बारे में पता किया और उसको एनजीओ अपना घर में पोछा कर उसकी मदद की उसके परिवार को एनजीओ का नंबर देकर इनफॉरमेशन दे दी डायल 100 डायल गुमशुदा बिहार से व्यक्ति को परिवार से मिलवाया

125
6778 views