
लब्बैका अल्लाहुम्मा लब्बैक, लब्बैका ला शरीका लाका लब्बैक। इन्ना अल-हम्द वल-निमता लाका वल-मुल्क, ला शरीका लाक की सदा के साथ जायरीनों का जत्था सऊदी अरब के मक्का मदीना के लिए रवाना
पाली
आज तारीख 28-09-2024 को नया चुड़िगर मोहल्ले से 19 जायरीनों का जत्था मुकद्दस शहर मक्का मदीना उमराह के लिए रवाना हुआ
चुड़िगर समाज के सय्यद आसीफ अली ने बताया की आज 19 जायरीनों का एक जत्था सऊदी अरब के पाक शहर मक्का मदीना की ज़ियारत के लिए नया चुड़िगर मोहल्ले से रवाना हुआ जिनको लोगो ने फूल माला और इतर लगाकर उनको विदाई दी
इस जत्थे में हाजी सय्यद अबरार अली हाजी सय्यद ताहिर अली हाजी सय्यद ज़ाहिद अली हाजी सय्यद तौसीफ रज़ा सय्यद अली हसन सय्यद मोहम्मद अली सय्यद मज़हर अली सय्यद सैयद अली सय्यद बिलाल अहमद सय्यद फैज़ान अली सय्यद ज़ीशान अली सय्यद जुनैद अली सय्यद मोहम्मद कैफ सहित और भी लोगो ने सबसे मिलकर उस मुकद्दस सफर के लिए रवानगी ली
रवाना होने से पहले बुलबुले राजस्थान हाजी मोहम्मद शरीफ रिज़वी और नात खानवां मोहम्मद फ़िरोज़ हशमती मोहम्मद फ़िरोज़ अशरफी सय्यद मज़हर अली सय्यद अमजद अली अमजद ने शहरे मक्का मदीने की रवानगी के कलाम सुनाकर व
लब्बैका अल्लाहुम्मा लब्बैक .. लब्बैका ला शरीका लका लब्बैक .. इन्नल-हम्दा वन्ने-मता लका वल-मुल्क, ला शरीका लक' के साथ
जायरीनों को विदाई दी