एटा-युवाओं में रील बनाने का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है
एटा। युवाओं में रील बनाने का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा अपनी जान दांव पर लगा कर बना रहे हैं। हाईवे पर चलती कार की छत और आगे हुडदंगी बैठकर बना रहे रील। छत और आगे बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल। कार की बोनट पर बैठकर नाबालिग समेत 5 लोग बना रहे रील। पुलिस ने 7 युवकों को खातिरदारी के लिए गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश। मलावन थाना क्षेत्र के हाईवे आसपुर गांव का मामला।