logo

*स्वच्छता ही सेवा अभियान" अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।*

रामा/दिनांक 28/09/2024 – झाबुआ जिला कलेक्टर महोदया नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री भीमसिंह जी डामोर के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक श्री तेजसिंह देव जी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है अभियान अन्तर्गत दिनांक 28/09/2024 को विकासखंड रामा के सेक्टर पारा ग्राम पंचायत छापरी रजला में उपस्थित नवाकुर प्रमुख श्री मुनिया जी हिहौर परामर्शदाता अर्पित भूरिया के सहयोग से ग्राम पंचायत छापरी रजला में मां अम्बे माता मंदिर बाबा बाजिया डूंगर पर, व मन्दिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता पर संगोष्ठी , श्रमदान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पीपल का पौधों का रोपण किया गया। लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु छात्र छात्राओं व समितियो से संवाद कर स्वच्छता रखने की शपथ जिसमें उपस्थित cmcldp के छात्र, छात्रा उर्मिला बारिया, राकेश डामोर अन्य ग्रामवासी पिंजू भाई कटारा, जावला भाई परमार की की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

26
3023 views