logo

डीजल लोको केयर सेंटर साबरमती अहमदाबाद में रेलवे विभाग साबरमती लोकोमोटिव शेड के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया।

डीजल लोको केयर सेंटर साबरमती अहमदाबाद में रेलवे विभाग साबरमती लोकोमोटिव शेड के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया।
आज दिनांक २८/०९/२०२४ को डीजल लोको केयर सेंटर साबरमती अहमदाबाद में रेलवे विभाग साबरमती लोकोमोटिव शेड के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया और यदि कोई कर्मचारी साइबर क्राइम का शिकार है तो उससे कैसे बचा जाए कैसे सावधान रहें साइबर क्राइम क्या हैं इसके संबंध में ध्यान रखने योग्य बातें। साथ ही, गुजरात साइबर क्राइम सेल में काम करने वाली १९३० इकाई कैसे काम करती है और नागरिक आसानी से साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में सार्वजनिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइबर अपराध जागरूकता का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में राज्य साइबर क्राइम सेल के साइबर प्रचारक एवं राष्ट्रीय स्काउट गाइड एवं प्रत्यक्ष प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा बल के संगठन आयुक्त श्रीविशाल शाह द्वारा रेलवे विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
डीजल शेड साबरमती के पदाधिकारी 1. श्री अशोक कुमार, वरिष्ठ यांत्रिक इंजिनियर(डी)साबरमती 2. श्री लोहित यादव, मंडल यांत्रिक इंजिनियर(डी)साबरमती 3. श्री भुवन चंद्र जोशी, प्राचार्य, कर्षण प्रशिक्षण केंद्र, साबरमती 4. श्री कमल कुमार मीना, सहायक सामग्री प्रबंधन(डी) साबरमती एवं अन्य अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही रेलवे विभाग में चल रहे स्काउट गाइड के विद्यार्थी एवं सिविल डिफेंस के अधिकारी उपस्थित थे तथा राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड के सचिव श्री सलीम भाई मोमिन एवं गुजरात राज्य कार्यकारी युवराजसिंह पूवार भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में श्री अशोक कुमारजी ने बताया कि गुजरात पुलिस द्वारा शुरू किये गये नये दृष्टिकोण का सभी रेलवे कर्मचारियों की ओर से स्वागत है और यदि इस तरह की सक्रियता बढ़ेगी तो राज्य साइबर अपराध को रोकने में सक्षम होगा.

64
3773 views