आख़िर क्यू नही मिल रहा न्याय
कांनपुर से मुकेश विश्वकर्मा*मामला थाना काकादेव विजय नगर मुर्गा मार्केट का है मार्केट में बना पुष्पा होटल बीते सप्ताह नाले को लेकर दबंगो का होटल मालिक से 22 को विवाद हुआ था।**उसके अगले दिन* *23/09/2024**इसके बाद दबंग पिंटू* *श्रीवास्तव, मोहित सिंह, अजय गुप्ता, मधुबाला होटल में जबरदस्ती घुसकर किरन गौतम हाउस कीपिंग* *सुपर वाईजर को बद्दी बद्दी जाति सूचक गलियां देकर* *मारपीट करने लगे।जबकि किरन का इस मामले से कोई लेना देना नही* *था,किरन गौतम चिल्लाती रही परंतु दबंग ने एक न* *सुनी**जब इस घटना की शिकायत काकादेव थाने में दी गयी परंतु दबंग के आगे पुलिस भी नस मस्तक हो गयी**जिससे किरन गौतम सदमे है न्याय के लिए दर दर भटक रही है। पीड़िता पुलिस कमिश्नर से भी न्याय की गुहार लगा चुकी है*