logo

बाराबंकी के कॉस्टेबल की प्रतापगढ़ मे करेंट लगने से मौत 11 हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिर पुलिस लाइन मे थी तैनाती

बाराबंकी के रहने वाले कांस्टेबल शिवम कनौजिया की प्रतापगढ़ पुलिस लाइंस में करंट लगने से मौत हो गई। ​​​​​​बताया जाता है कि मौसम खराब होने के कारण अचानक आसमान में बिजली चमकी, जिसके बाद तेज आवाज हुई और पुलिस लाइन परिसर में 11,000 वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में सिपाही आ गया।

अचानक टूटे हुए तार से करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हजरत पुर गांव में छाया मातम

कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के हजरत पुर निवासी शिवम कनौजिया पुत्र स्वर्गीय लल्ला प्रसाद कनौजिया पुलिस विभाग के अकाउंटेंट सेक्शन में तैनात था। घटना के समय अपने आवास की ओर जा रहा था। इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, जिससे उनके बीच कोहराम मच गया। परिजन बाराबंकी से प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए हैं। गांव में चारों तरफ मातम छा गया है।

10
2076 views