बारिश और तेज हवा से धान की फसल गिरी
बाराबंकी मे सब्जियों की फसल खराब होने की संभावना
बाराबंकी मे सब्जियों की फसल खराब होने की संभावना
लगातार रिमझिम बारिश और तेज हवा किसानो की चिंता को बढ़ा दिया है
इसकी के साथ तापमान मे भी गिरावट आया है जिससे ठण्ड का अहसास होना सुरु हो गया है
सबसे ज्यादा राम नगर मे बारिश हुई है 45 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई कृषि विभाग के अनुसार जिले मे 30.17
मिमी बारिश हुई है
बारिश के वजह से सड़को पर वहन कम नजर आए और खेतो मे तैयार धान की फसल जमीन pare गिर गई
और आगे हो सकता है नुकसान
लगातार बारिश से सब्जियों वाले किसानो को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
किसानो का कहना है की इस तरह बारिश से सब्जियों के दाम बढ़ सकते है