logo

भैंस चराकर घर लौटने के क्रम में एक व्यक्ति का  ब्रांडी नदीं में डूबने से हुआ मौत

भैंस चराकर घर लौटने के क्रम में एक व्यक्ति का  ब्रांडी नदीं में डूबने से हुआ मौत

संवाददाता: सरफराज आलम
फलका प्रखण्ड मोरसंडा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के मो0 नईम उम्र 55 वर्ष वार्ड 02 का ब्रांडी नदीं में डूबने से मौत हो गया। मृतक, मो0 नईम गुरुवार को अपने भैंस चराने लक्ष्मीपुर के ही गड़ीघाट ब्रांडी नदीं के उस पार गया था। भैंस चरा कर संध्या शाम लग-भग 06:00 बजें घर लौटने के क्रम में ब्रांडी नदी को तैर कर नदीं पार कर रहा था तैरने के दौरान दम लड़खड़ा जाने से मौ0 नईम ब्रांडी नदी में ही डूब गया। जब भैंस घर आ गया तो घर के परिजन उनको ढूंढने लगा। ढूंढने के दौरान पता चला मो0 नईम के साथ जो व्यक्ति लोग भैंस चरा रहे थे। उन लोगों ने मो0 नईम को साथ आने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने अपने साथी को आगे बढ़ने के लिए कहा था। यह बात सुनने से परिजनों को डूबने का आशंका ज्यादा हो गया। पूरा रात परिजनों द्वारा नदी के किनारे ढूंढा गया। लेकिन मो0 नईम नहीं मिला। जब शुक्रवार की सुबह परिजन,ग्रामीण द्वारा ब्रांडी नदी गड़ीघाट में ढूंढने के दौरान उनका लाठी,चप्पल बास के झोंक से बरामद हुआ। उसके बाद डूबने की सूचना मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक द्वारा फलका थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल प्रखंड सीईओ को जानकारी दिया। 06 घंटा विलंब एस0डी0आर0एफ0 टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को ढूंढने लग गया। तीन-चार घंटा ढूंढने के बाद शाम हो जानें से अब सुबह में ढूंढा जाएगा। वहीं मृतक के दो पुत्र तीन पुत्री है। मृतक भैंस का दूध बेच के जिंदगी गुजर ,बसर कर रहा था। वही घटनास्थल पर ग्रामीण, मुखिया राजू नायक, सरपंच नुरेसा खातून, उप प्रमुख प्रतिनिधि इरशाद आलम, मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक लाश का कोई पता नहीं चल पाया है।

15
5651 views