logo

राष्ट्रीय लोक अदालत का मालपुरा में आज होगा आयोजन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक के निर्देश अनुसार तालुका मालपुरा स्थित एडीजे कोर्ट, एसीजेएम कोर्ट, एमजेएम कोर्ट, (सिविल व फोजदारी न्यायालयों) व राजस्व न्यायालयों में दिनांक 28 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित सिविल, आपराधिक, पारिवारिक, चैक अनादरण और एम.ए.सी.टी आदि प्रकरणों का राज़ीनामे के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण, पीएचईडी, बीएसएनएल, जेवीवीएनएल, आदि से सम्बन्धित प्रकरणों को प्री-लीटीगेशन के माध्यम से राज़ीनामे द्वारा निस्तारित किया जायेगा। इच्छुक पक्षकार अपने प्रकरण का राष्ट्रीय लोक अदालत में राज़ीनामे के माध्यम से निस्तारण करवा सकता है।

102
6954 views