करौली।सुरोठ तहसील से उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति में नेताजी हरिचरण भट्टकपुरा को किया मनोनित
हिंडौन। खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की तरफ से से कुछ जिलों से तहसील स्तर पर उचित मूल्य की दुकान आवंटन एवम उनकी निवार्चन की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए सदस्यों को चुना गया है इसी सूची में सुरोठ ग्रामीण से नेताजी हरिचरण निवासी भट्टकपुर को मनोनित किया गया है हरिचरण जी ने पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव जी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट साभार अंकित शर्मा