logo

झाबुआ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश से नदी नाले हुई उफने होने से खेतों की फसल में भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है।

झाबुआ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश से नदी नाले हुई उफने होने से खेतों की फसल में भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है।
*पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के खेतों में भर पानी के कारण किसानों को भारी नुकसानों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ किसानों को सोयाबीन का भावना ना मिल पाना और दूसरी तरफ इंद्रदेव का लगातार बरसना किसान लगातार अपनी फसलों को निहारत हुए ना तो भाव मिल पा रहा है ना ही किसान अपने खेत की फसल को बचा पाना हैं। किसान जाए तो जाए कहां।*

0
418 views