logo

चोरौत: एक ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी, चोरों ने किया लाखों के सोना चांदी और कैश पर हाथ साफ

चोरौत : चोरौत के निमबाड़ी में स्थित एक गहने की दुकानों से चोरों ने लाखों रुपए का गहना और रुपया चुरा लिया है । न्यू महालक्ष्मी ज्वैलरी के मालिक ने जब सुबह आकर दूकान खोला तो वो सन्न रह गए । शॉप के मालिक संतोष ठाकुर ने सबसे पहले इसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना चोरौत को दी । इसके बाद चोरौत पुलिस जानकारी लेकर अब इसका साक्ष्य जुटाने में लग गई है और बोले है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा । दूकान के मालिक संतोष ठाकुर रोज की तरह अपना दुकान बंद करके अपने घर जो उनके दुकान से लगभग 2.5 किलोमीटर अमनपुर स्तिथ है वहां चले गए थे। अगले दिन जब आकार दुकान खोलते है तो देखते है कि दुकान में से बहुत कुछ चोरी हो चुका है । उन्होंने अंदाजा 10 लाख तक के नुकसान की बात कही है ।

132
9445 views